इटली में कोहराम मचा है. यहां पिछले 24 घंटों में 627 लोगों की मौत


कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इटली (Italy) में कोहराम मचा है. यहां पिछले 24 घंटों में 627 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में एक दिन के अंदर ये सबसे ज्यादा मौतें हैं. इटली में अब तक इस संक्रमण से 4032 लोगों की जान जा चुकी है. एक दिन पहले ही इटली ने कोरोना वायरस के चलते मौत के मामले में चीन को पीछे छोड़ा था. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में अब तक 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. यूरोप में ये आकंड़ा 5 हज़ार को पार कर गया है.

सड़कों पर सेना
इटली में हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि सरकार को सड़कों पर सेना को उतारना पड़ा है. लोगों को घरों में बंद रहने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद लोग बाहर आ रहे हैं. देश के उत्तरी शहर लोमबार्डी में हजारों लोगों को इलाज कराने में दिक्कतें आ रही है. पिछले महीने इसी शहर में सबसे पहले कोरोना वायरस का मरीज मिला था. इस बीच अकेले शुक्रवार को 6 हज़ार नए मामले सामने आए. अब तक इटली में 47 हज़ार लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि वहां की जनसंख्या सिर्फ 6.05 करोड़ है.


रिपोर्ट के मुताबिक लोमबार्डी में आईसीयू में मरीज को रखने की जगह नहीं बची है. मरीजों को दूसरों शहरों में शिफ्ट किया जा रहा है. कई जगह टेम्परेरी हॉस्पिटल बनाए गए हैं. इटली में संक्रमण के नए मामलों में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है. एक आंकड़े के मुताबिक करीब 70 फीसदी लोग ठीक होकर घर वापस जा रहे हैं.


इटली की तरह फ्रांस और जर्मनी ने भी अपने यहां लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. सरकार लोगों से अपील कर रही है कि वो सामाजिक तौर पर एकदूसरे से अलग-थलग रहकर संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं. वहीं इटली ने अपने यहां लॉकडाउन को 3 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है. इटली में सभी आउटलेट्स, रेस्टोरेंट, होटल और बाकी सेवाएं बंद कर दी गई हैं